Power Outages in Kahalgaon Due to Poor Electricity Department Management Amid Rain बारिश शुरू होते ही बिजली हो जाती है गुल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPower Outages in Kahalgaon Due to Poor Electricity Department Management Amid Rain

बारिश शुरू होते ही बिजली हो जाती है गुल

कहलगांव में हल्की बारिश होते ही बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण बिजली गुल हो जाती है। शुक्रवार को बारिश शुरू होते ही शहर और गांवों में बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं। उपभोक्ताओं का कहना...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 2 Aug 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
बारिश शुरू होते ही बिजली हो जाती है गुल

कहलगांव शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से हल्की फुल्की बारिश होते ही बिजली गुल हो जाती है। शुक्रवार की सुबह बारिश शुरू होते ही शहर से लेकर गांवों तक बिजली की अघोषित कटौती लोगों को पसीने से तर कर रही है। दिनभर बिजली की आंखमिचौली से उपभोक्ता परेशान रहे। घंटों बिजली गुल रहने से कई घरों में इनवर्टर जवाब दे गए। शहर के उपभोक्ता देवेंद्र कुमार, अजय कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह आदि ने कहा कि बरसात से पहले निर्बाध बिजली संचालित रखने के लिए कई दिनों तक दिन-दिन भर पेड़ की छंटाई आदि के लिए आपूर्ति बाधित रखा जाता है।

लेकिन बरसात होते ही बिजली गुल हो जाती है। बिजली विभाग की लापरवाही साफ दिख रही है। बिजली विभाग के एसडीओ दीपक चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर एक से पांच बजे तक तीन घंटे तक शटडाउन लिया गया था। इस दौरान धुआबे पावर सबस्टेशन और धनौरा पावर सबस्टेशन में सन्हौला से 33 हजार पावर का लाइन जोड़ा जा रहा था। मालूम हो कि कहलगांव ग्रिड से जाने वाली 33 हजार पावर का पांच पोल पकड़तल्ला बहियार में गिर गया है। बाढ़ की वजह से पोल खड़ा करने का काम नहीं हो पा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।