
बांका: बांका में उमस भरी गर्मी में बिजली संकट से बढ़ी परेशानी
संक्षेप: बांका में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं, और बिजली की आंख-मिचौली ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। कई इलाकों में घंटों बिजली कटौती हो रही है, जिससे पंखा और कूलर नहीं चल पा रहे हैं। लोग राहत के लिए...
Thu, 24 July 2025 04:58 PMNewswrap हिन्दुस्तान, भागलपुर
बांका। बांका में उमस भरी गर्मी से लोग पहले ही बेहाल हैं, ऊपर से बिजली की आंख-मिचौली ने आम जनजीवन को और प्रभावित कर दिया है। मंगलवार को सुबह से ही कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही, जिससे लोगों को पंखा और कूलर तक नसीब नहीं हुआ। बिजली विभाग की उदासीनता को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश है। गर्मी और उमस से राहत पाने के लिए लोग सड़कों और पेड़ों की छांव में समय बिता रहे हैं। लगातार कटौती से विद्यार्थियों की पढ़ाई और व्यावसायिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं। उपभोक्ताओं ने विभाग से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है।


लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




