जमुई: बरहट और लक्ष्मीपुर प्रखंड में पांच घंटे तक बिजली रहेगी गुल
जमुई जिला के बरहट और लक्ष्मीपुर प्रखंड के गांवों में 30 दिसंबर को 5 घंटे बिजली नहीं मिलेगी। यह कटौती लखीसराय पावर ग्रिड से हवेली खड़गपुर तक 220 केवी के विद्युत तार खींचने के लिए की जा रही है।...

जमुई जिला अंतर्गत बरहट और लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय के साथ इससे जुड़े गांवों को आगामी 30 दिसंबर यानी सोमवार को 05 घंटा बिजली नहीं मिलेगी। प्रभारी कार्यपालक अभियंता संजीव केशरी ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि लखीसराय पावर ग्रीड से हवेली खड़गपुर तक 220 केवी के संचरण लाइन के लिए विद्युत तार खींचना है। इस जरूरी कार्य को देखते हुए बरहट स्थित 33 केवी का फीडर 30 दिसंबर को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक बंद रहेगा। इसके चलते निर्धारित तिथि यानी 30 दिसंबर को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक बरहट और लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय और इससे जुड़े गांवों को बिजली आपूर्ति नहीं की जा सकेगी। उन्होंने विद्युत तार खिंचाई कार्य को नितांत आवश्यक करार देते हुए कहा कि उपभोक्ता निर्धारित समय के पूर्व जरूरी कार्य निपटा लें ताकि उन्हें अवांछित कठिनाइयों का सामना करना नहीं पड़े। श्री केशरी ने विभागीय कार्य के बाद घोषित समय पर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिए जाने की बात कही। उन्होंने असुविधा के लिए खेद जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।