डाक विभाग को लग रहा बिजली का झटका
भागलपुर, वरीय संवाददाता। डाक विभाग का बिजली के सहारे ही चल रहा है। बिजली...

भागलपुर, वरीय संवाददाता। डाक विभाग का बिजली के सहारे ही चल रहा है। बिजली कटने के बाद कोई काम नहीं होता है। इससे तीन डाकघरों की सेवा प्रभावित हो रही है। एक डाकघर की हालत ऐसी है कि वहां का काम दूसरे डाकघर में शिफ्ट किया गया है। ग्राहकों का संबंधित डाकघर से काम नहीं हो रहा है।
तातारपुर स्थित डाकघर में बिजली की समस्या है। यहां जनरेटर भी नहीं चलाया जा रहा है। जबकि यहां पहले जनरेटर से काम होता है। बताया जाता है कि वरीय अधिकारी ने जनरेटर नहीं चलाने को कहा है। इससे इस डाकघर का काम अब सिटी डाकघर से हो रहा है। शनिवार को अपना रुपये निकालने पहुंचे मो. फईल ने बताया कि वो पिछले तीन दिनों से रुपये निकालने के लिए यहां आ रहे हैं। अब सहायक डाकपाल सिटी डाकघर जाकर उनका काम कराये। यहां के कर्मचारी ने बताया कि बिजली की सुविधा नहीं है।
बिजली है तो तभी होता है टीएनबी कॉलेज में काम
टीएनबी कालेज स्थित सहायक डाकघर में बिजली होने पर ही काम होता है। ऐसे में कई प्रोफेसर व आम ग्राहकों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। सहायक डाकपाल अंजनी कुमार ने बताया कि यहां का जनरेटर खराब है। इन्वर्टर में बैट्री की समस्या है। ऐसे में यहां का काम बिजली पर ही आधारित है। बिजली अगर कट जाती है तो काम प्रभावित हो जाता है। एक दिन बुजुर्ग को जल्द काम कराना था। यहां बिजली नहीं थी। ऐसी स्थिति में उनका काम सिटी डाकघर से कराया गया। उन्होंने कहा कि यहां की वस्तुस्थिति की जानकारी वरीय अधिकारी को दे दी गयी है। वही साहेबगंज डाकघर में भी बिजली की समस्या है। यहां इन्वर्टर से काम चल रहा है। यहां हालत ऐसी है कि बगल से बैट्री चार्ज करके ग्राहकों का काम किया जा रहा है।
बिजली की समस्या जल्द होगी दूर
डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि बिजली की समस्या जल्द दूर होगी। तातारपुर में बिजली के नये कनेक्शन के लिए अप्लाई किया गया है। जबकि साहेबगंज में मकान मालिक बिजली कनेक्शन को लेकर कागजात जमा नहीं कर रहे हैं। इस कारण यहां परेशानी है। टीएनबी कॉलेज में बिजली पर्याप्त रहती है। ऐसे में काम बाधित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भागलपुर में पर्याप्त बिजली मिल रही है। इसके बाद भी कुछ डाकघरों में बिजली कब कट रही है, कब नहीं। इसका रिकार्ड भी नहीं दे रहे हैं। जनरेटर कम जली उसमें कितनी तेल का खपत हुआ। इसका बिल नहीं दिया जा रहा था। संबंधित डाकपालों से रिकार्ड मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है।
