13 से 23 मई तक चलेगी पॉलिटेक्निक के छात्रों की परीक्षा
भागलपुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेमेस्टर टू और फोर (ओबीई) परीक्षा 2025 की तिथियां घोषित की गई हैं। परीक्षा 13 मई से शुरू होकर 23 मई तक चलेगी। परीक्षा दो पाली में होगी, सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक और...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 8 May 2025 02:32 AM

भागलपुर, वरीय संवाददाता पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेमेस्टर टू और फोर (ओबीई) परीक्षा 2025 (इवन) और सेमेस्टर टू-वन तथा फोर-सिक्स परीक्षा 2025 (इवन) (ओल्ड एंड न्यू सिलेबस) की परीक्षा 13 मई से होगी। इसको लेकर बोर्ड ने विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर दो से लेकर शाम पांच बजे तक होगी। वहीं 13 मई से शुरू होने वाली यह परीक्षा 23 मई तक चलेगी। इसको लेकर राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद की परीक्षा नियंत्रक ललिता सिंह ने निर्देश जारी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।