ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबांका के चांदन एवं फुल्लीडुमर में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान शुरू

बांका के चांदन एवं फुल्लीडुमर में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान शुरू

बांका जिले के चांदन एवं फुल्लीडुमर प्रखंड में पंचायत चुनाव सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो चुका है। शुरुआती दौर से ही अधिकांश बूथों पर...

बांका के चांदन एवं फुल्लीडुमर में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान शुरू
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 29 Nov 2021 11:40 AM
ऐप पर पढ़ें

बांका, हिंदुस्तान टीम

बांका जिले के चांदन एवं फुल्लीडुमर प्रखंड में पंचायत चुनाव सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो चुका है। शुरुआती दौर से ही अधिकांश बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी हुई है। मालूम हो कि चांदन प्रखंड के कुल 17 पंचायत एवं फुल्लीडुमर प्रखंड के कुल 11 पंचायतों में चुनाव कराया जा रहा है। दोनों प्रखंडों में प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान कराया जाना है। मतदान को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी का मूवमेंट लगातार जारी है। हर मतदान केंद्रों पर पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। मतदान पूरी तरह निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो इसके लिए डीएम एवं एसपी ने विशेष दिशा निर्देश जारी किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें