भागलपुर, वरीय संवाददाता
शहर के होटल भावना इंटरनेशनल से पकड़े गये साइबर अपराधियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। होटल से पकड़े गये गया जिले के फतेहपुर निवासी निलेश, विनोद और कोडरमा के दयानंद कुमार को पुलिस ने जेल भेज दिया है। उनसे और राज जानने और उनके गिरोह के अन्य साथियों की पहचान के लिए उन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इसके लिए पुलिस कोर्ट में अर्जी देगी।
लैपटॉप, सीडी और भाग निकले साथी की है तलाश
पकड़े गये साइबर अपराधियों ने एटीएम क्लोनिंग का तरीका पुलिस को बताया था। उनके पास से क्लोनिंग डिवाइस भी बरामद की गयी थी। उन तीनों का एक और साथी था जो होटल की चौथी मंजिल से पाइप के जरिये नीचे उतरकर भाग निकलने में कामयाब रहा था। वह भी गया का रहने वाला है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उन साइबर अपराधियों के लैपटॉप की पुलिस को तलाश है जो उसका साथी लेकर भाग निकला। उन्होंने बताया कि सॉफ्टवेयर के जरिये वे चोरी किये गये एटीएम का डाटा नये कार्ड में डाल देते थे। पुलिस उनके पास से मिले अलग-अलग बैंकों के 46 एटीएम कार्ड का भी सत्यापन करेगी ताकि पता चला सके कि कार्ड किनके हैं और अभी तक साइबर अपराधी उन कार्ड से कितने पैसे अवैध तरीके से निकाल चुके हैं। एएसपी सिटी पूरण झा ने बताया कि रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ होगी जिससे उस गिरोह के बारे में और जानकारी मिल सकेगी।