सुपौल: 135 लीटर देसी शराब बरामद, तस्कर फरार
प्रतापगंज में पुलिस ने श्रीपुर पंचायत से 135 लीटर देसी शराब बरामद की। तस्कर महिला मौके से फरार हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर छापेमारी की और शराब के साथ उसके खिलाफ केस दर्ज किया। गिरफ्तारी के लिए...

प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना पर श्रीपुर पंचायत से 135 लीटर देसी शराब बरामद किया। हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया। पुलिस अवर निरीक्षक राजेश्वर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की श्रीपुर पंचायत के वार्ड 10 में एक महिला घर में शराब रखकर चोरी-छिपे बेचती है। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। पुलिस वाहन देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। पूछताछ में लोगों ने बताया कि कुछ देर पहले ही शराब तस्कर महिला घर से फरार हो गई है। इसके बाद पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो 135 लीटर देसी शराब बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि फरार महिला तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।