Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Officers Rush for Leave Applications After Transfer Announcement

साहब! आप तो चले जाएंगे, मुझे भी छुट्टी दे दीजिए ..

सोमवार को काफी संख्या में पुलिसकर्मी छुट्टी का आवेदन लेकर पहुंचे फोटो भी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 31 Dec 2024 01:44 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता साहब का तबादला हो गया है। वे तो चले जाएंगे। जल्दी से छुट्टी के आवेदन पर ऑर्डर करा लेते हैं। चलो साहब से मिलते हैं। अगर अभी नहीं मिली तो आगे तुरंत छुट्टी नहीं मिल सकेगी। कुछ ऐसी ही सोच लेकर सोमवार को काफी संख्या में पुलिसकर्मी एसएसपी कार्यालय पहुंचे। सभी पुलिसकर्मी अपने हाथ में छुट्टी का आवेदन लेकर खड़े रहे। एसएसपी के बाहर निकले ही आवेदन आगे बढ़ना शुरू हो गया। पुलिसकर्मियों की छुट्टी के आवेदन में कारण को पढ़ एसएसपी ऑर्डर करते जा रहे थे। संख्या बढ़ती गई तो एसएसपी को कहना पड़ा, आज तो लगता है आपलोग रिकॉर्ड बना देंगे। मिलने आए आम लोगों से भी वे मिले फिर कार्यालय से निकल गए। उनके निकलने के कुछ देर बाद भी पुलिसकर्मी छुट्टी का आवेदन लिए पहुंचे। पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनसे कहा, आपने आने में देरी कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें