महिला सिपाही से छेड़खानी का विरोध करने पर ड्राइवर व जवान भिड़े
भागलपुर में एक महिला सिपाही से छेड़खानी का विरोध करने पर पुलिस जवानों में झगड़ा हुआ। महिला सिपाही ने तिलकामांझी थाने में लिखित आवेदन दिया है। आरोपी सिपाही ने वीडियो बनाने वाले चालक से भी मारपीट की।...

भागलपुर, वरीय संवाददाता जयप्रकाश उद्यान में महिला सिपाही से छेड़खानी करने का विरोध करने पर एक थाना का चालक और पुलिस जवान आपस में भिड़ गए। घटना सोमवार की देर शाम की है। घटना को लेकर महिला सिपाही ने तिलकामांझी थाने में लिखित आवेदन दिए जाने की बात कही है। सिपाही ने बताया है कि वह उद्यान में थी तभी उक्त आरोपी सिपाही आ गया और छेड़खानी करने लगा। उसके साथ चल रहे चालक ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया तो आरोपी सिपाही उससे भिड़ गया और मारपीट होने लगी। आरोपी सिपाही के भी एक थाने में शिकायत किए जाने की सूचना है। महिला सिपाही के बरारी थाना में पदस्थापना की बात सामने आई थी पर बरारी थानेदार का कहना है कि वह पुलिसलाइन में पदस्थापित है। तिलकामांझी थानेदार का कहना है कि लिखित शिकायत उन्हें नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।