Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Mediation Center Established in Kishanganj to Resolve Domestic Disputes
किशनगंज : परामर्श केंद्र में सुलझाया गया विवाद

किशनगंज : परामर्श केंद्र में सुलझाया गया विवाद

संक्षेप: किशनगंज में महिला थाना परिसर में शनिवार को पुलिस परामर्श केंद्र की स्थापना की गई। इस केंद्र में पांच आवेदन आए, जिनमें से तीन मामलों का मौके पर निपटारा किया गया। विवादों का समाधान करने का प्रयास किया...

Sat, 19 July 2025 04:32 PMNewswrap हिन्दुस्तान, भागलपुर
share Share
Follow Us on

किशनगंज। संवाददाता महिला थाना परिसर में शनिवार को पुलिस परामर्श केंद्र लगाया गया। जिसमें अलग-अलग मामलों में पांच आवेदन पड़े। दोनों पक्षों को बुलवाकर आपसी सहमति के बाद तीन मामलों का निपटारा मौके पर किया गया। अन्य मामलों के निपटारे के लिए सुनवायी की अगली तिथि दी गई। एसपी सागर कुमार के निर्देश पर लगाए गए परामर्श केंद्र में छोटे मोटे घरेलू विवाद और हिंसा के निपटारे के लिए दूर दराज के इलाकों से फरियादी पहुंचे थे। महिला थानाध्यक्ष सह संयोजिका सुनीता कुमारी की मौजूदगी में विवादों का निपटारा किया गया। दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद बांड भरा कर सुलह कराने का प्रयास किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने कहा कि शनिवार को 3 मामले में सुनवाई की गई। जिनमें मामले में पति और पत्नी के बीच गलतफहमी के कारण उत्पन्न हो गए थे। जिसे केंद्र के सदस्यों द्वारा दूर करने का प्रयास किया गया। वहीं कुछ मामले में एक पक्ष के द्वारा नही पहुंचने के कारण आगे की तिथि निर्धारित की गई। जिसे पुख्ता सबूतों के साथ अगले सप्ताह पुन: आने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर घरेलू हिंसा के निपटारा के लिए समझौता दरबार लगाया जाता है। प्रयास रहता है किसी का घर टूटे नहीं। सुलहनामा नहीं होने पर अलग-अलग तिथि दी जाती है। ज्यादा मामले में गलत अफवाह कारण भी हो जाता है। जिससे पति पत्नी के बीच विवाद उत्पन्न हो जाती है।