बिहपुर कांड के फरार आरोपी दारोगा के लोकेशन का पता कर रही पुलिस
बिहपुर थाना के हाजत में पीटने से इंजीनियर की मौत मामले के मुख्य आरोपी तत्कालीन थानाध्यक्ष की तलाश में छापेमारी जारी...

बिहपुर थाना के हाजत में पीटने से इंजीनियर की मौत मामले के मुख्य आरोपी तत्कालीन थानाध्यक्ष की तलाश में छापेमारी जारी है। तत्कालीन थानाध्यक्ष रंजीत कुमार मंडल के मोबाइल लोकेशन का भी पुलिस पता कर रही है। मोबाइल टावर लोकेशन और तकनीकी सहायता के लिए भागलपुर से साइबर सेल के प्रभारी और एक जवान की प्रतिनियुक्ति नवगछिया पुलिस जिले में कर दी गयी है। उस कांड में थानाध्यक्ष का साथ देने वाले जमादार और होमगार्ड की गिरफ्तारी हो चुकी है। थानाध्यक्ष ही इंजीनियर आशुतोष को अपने साथ थाना लेकर गये थे और वहां उसकी बेरहमी से पिटाई की थी जिसके बाद उसकी मौत हो गयी थी। रेंज डीआईजी सुजीत कुमार इस मामले में गठित एसआईटी की रोजाना की कार्रवाई की रिपोर्ट ले रहे हैं। डीआईजी ने कहा कि जल्दी ही पूर्व थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी हो जायेगी।
