चुनाव में सख्ती! सोशल मीडिया पोस्ट पर रहेगी कड़ी निगरानी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप एवं एक्स पर भागलपुर प्रशासन की सोशल मीडिया की टीम की नजर 24 घंटे रहेगी। अफवाह फैलाने, गलत ढंग से साक्ष्य बनाकर खबर फैलाने आदि पर कार्रवाई होगी।

निर्वाचन आयोग के कड़े निर्देशों के बाद, भागलपुर प्रशासन ने यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप और एक्स (X) जैसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 24 घंटे निगरानी रखने के लिए विशेष टीमें तैनात कर दी हैं। मीडिया सेल के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि इस निगरानी का मुख्य उद्देश्य चुनाव के दौरान धार्मिक या जातीय विद्वेष फैलाना, किसी व्यक्ति की गरिमा को ठेस पहुंचाना, तथ्यहीन अफवाहें फैलाना और फेक न्यूज प्रसारित करने जैसी गतिविधियों को रोकना है।
विशेष रूप से, किसी पुरानी या अन्य जगह की वीडियो/फोटो को गलत संदर्भ में जोड़कर अफवाह फैलाने या गलत खबर की पुष्टि के लिए फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल करने पर कड़ी नजर रखी जाएगी। एसएसपी कार्यालय और एसपी नवगछिया के कार्यालय में भी यह सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम सक्रिय रूप से काम कर रही है।
बता दें, सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसा कोई भी गलत संदेश या अफवाह फैलाने वालों पर आईटी एक्ट 2000 की संबंधित धाराओं के साथ-साथ बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




