जोगसर में कार्तिक हत्याकांड के अभियुक्तों के विरुद्ध चार्जशीट
भागलपुर में कार्तिक चौधरी हत्या मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। घटना 2022 में हुई थी, जब मृतक के साथ मारपीट की गई थी। मृतक की मां ने केस दर्ज कराया था। अभियुक्त बाबुल उर्फ बुच्चन हरि...

भागलपुर, वरीय संवाददाता जोगसर थाना क्षेत्र के दीपनगर काली ठाकुर लेन के रहने वाले कार्तिक चौधरी हत्याकांड के अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट समर्पित कर दिया है। घटना 2022 में घटित हुई थी। कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई राहुल कुमार ने चार्जशीट समर्पित किया।
घटना को लेकर मृतक की मां पूनम देवी ने केस दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि गंजी व चश्मा मांगने पर नहीं देने पर उनके बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी। मारपीट में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था और उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने उक्त घटना में बाबुल उर्फ बुच्चन हरि के विरुद्ध चार्जशीट समर्पित किया है। बाबुल उर्फ बुच्चन हरि ने सरेंडर कर दिया था। उसी कांड में नंदन हरि उर्फ चंदन हरि की गिरफ्तारी व अन्य बिंदुओं पर पूरक अनुसंधान जारी रखा गया है। कार्तिक चौधरी हत्याकांड में पुलिस कुंदन हरि के विरुद्ध पहले ही चार्जशीट कोर्ट में समर्पित कर चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।