भागलपुर : मुख्यालय ने बालू माफिया पर सख्ती करने को कहा
भागलपुर पुलिस मुख्यालय ने बालू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। पुलिस पर हमले में शामिल बालू माफियाओं को पहचानने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है। जगदीशपुर, सजौर...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 7 Sep 2025 01:00 PM

भागलपुर। पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर सहित अन्य जिलों को बालू माफियाओं पर सख्ती करने को कहा है। वर्तमान समय में सक्रिय बालू माफियाओं के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई को कहा गया है। वैसे बालू माफिया को चिन्हित करने का भी निर्देश दिया गया है जो पुलिस पर हमला करने की घटनाओं में शामिल रहे हैं। भागलपुर की बात की जाए तो जगदीशपुर, सजौर और कजरैली थाना क्षेत्र में कई ऐसे बालू माफिया हैं जिनपर पुलिस पर हमला का आरोप लगा है और उनके विरुद्ध केस भी दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




