Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरPolice Collect Technical Evidence in Ankit Murder Case in Bhagalpur

अंकित हत्याकांड में सीडीआर की जांच, बनाए जाएंगे अप्राथमिकी अभियुक्त

13 अगस्त को इशाकचक पानी टंकी के पास संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी मौत पोस्टमार्टम

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 21 Aug 2024 07:48 PM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। मुंगेर के हवेली खड़गपुर के रहने वाले छात्र अंकित हत्याकांड में पुलिस तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने में लग गई है। अंकित सहित अन्य संदिग्धों के मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है और सीडीआर निकाला जा रहा है ताकि पता चल सके कि घटना से पहले अंकित की किन लोगों से बात हुई थी। इशाकचक थानेदार ने बताया कि जिसके भी खिलाफ साक्ष्य मिलेगा उन्हें केस में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया जाएगा और उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि इशाकचक थाना क्षेत्र में 13 अगस्त को छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई थी। अंकित के पिता अमित ने 14 अगस्त को बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। मृतक के पिता ने बताया था कि एक लड़के ने उन्हें कॉल कर बताया था कि अंकित फंदे से लटक गया है। जब वे पहुंचे तो बेटे की मौत हो चुकी थी। फंदा देखकर ही आशंका जताई थी कि उससे कोई लटककर जान नहीं दे सकता। छात्र अंकित आईटीआई की तैयारी करता था। उसके पिता ने एक हवेली खड़गपुर की ही रहने वाली एक लड़की को भी संदिग्ध बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें