अररिया: आठ लीटर सात सौ एमएल नेपाली शराब के साथ महिला गिरफ्तार
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुआड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को कुआड़ी-अररिया

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुआड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को कुआड़ी-अररिया सड़क में डढ़ापीपर के निकट घेराबंदी कर आठ लीटर सात सौ एमएल नेपाली शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानेदार प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक महिला नेपाली शराब लेकर कुर्साकांटा की ओर जा रहा है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर पुलिस बल के साथ कुर्साकांटा की ओर प्रस्थान किया। डाढ़ापीपर के निकट पहुंचा तो एक सिटी रिक्शा को रोक कर जांच करने पर एक महिला को 8 लीटर सात सौ एमएल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार महिला रीना देवी पति इन्द्रजीत सिंह ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के खाड़ी टोला पटेगना का रहने वाला बताया जाता है। थानेदार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर महिला तस्कर को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




