तातारपुर में छिनतई के दो आरोपी पकड़े गए
भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छिनतई के दो आरोपियों विश्वजीत कुमार और राजकुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है। वाहन चेकिंग और निगरानी के दौरान उन्हें पकड़ा गया। उनके पास से सैमसंग मोबाइल...

भागलपुर, वरीय संवाददाता तातारपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छिनतई के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वाहन चेकिंग और छिनतई के हॉट स्पॉट पर कड़ी निगरानी में दोनों धराए। घटना के बाद से ही दोनों की तलाश थी। पुलिस ने बबरगंज थाना क्षेत्र के गंगटी अलीगंज के रहने वाले विश्वजीत कुमार और राजकुमार उर्फ छोटू को पकड़ा है। उनके पास से सैमसंग मोबाइल और बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है। डीआईयू के सहयोग से उनकी गिरफ्तारी हुई है। अपराधी को पकड़ने वाली पुलिस की टीम में डीएसपी रीता कुमारी, एसआई धनंजय, एसआई नईम, डीआईजी के एसआई सुशील, एजाज, अमित, बच्चन सहित अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।