सुपौल: 150 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बलुआ बाजार में पुलिस ने गुप्त सूचना पर 150 लीटर नेपाली शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्कर अमर कुमार साह और पंकज कुमार पासवान को बाइक से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शराब और बाइक जब्त कर केस...

बलुआ बाजार, एक संवाददाता। पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड के पास 150 लीटर नेपाली के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस ने एक बाइक भी जब्त किया है। गिरफ्तार तस्कर भीमपुर थाना क्षेत्र के ठूठी वार्ड 7 निवासी अमर कुमार साह और अररिया जिला के फुलकाहा थाना क्षेत्र के तुलसीपट्टी वार्ड एक निवासी पंकज कुमार पासवान है। थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की तस्कर बाइक पर शराब लादकर विशनपुर चौक की ओर जाने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस पावर ग्रिड के पास नाकेबंदी कर दी। कुछ देर बाद एक बाइक पर दो युवकों को आते देखा गया। पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली तो 150 लीटर नेपाली शराब बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।