किशनगंज : विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार भेजा जेल
कोचाधामन पुलिस ने रविवार को 92 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। मोटरसाइकिल और टोटो गाड़ी से शराब बरामद की गई। गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर...

बिशनपुर, निज संवाददाता । कोचाधामन पुलिस ने रविवार को लगभग 92 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को दो अलग अलग जगहों से गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया है ।कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने इस बाबत बताया कि कोचाधामन पुलिस के द्वारा शनिवार को सघन वाहन चेकिंग के क्रम में थाना क्षेत्र के धनपुरा पुलिस पिकेट के सामने एक अपाची मोटरसाइकिल के जांच के क्रम में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों बबलू मंडल तथा इबरार आलम दोनों साकिन जोकीहाट थाना जिला अररिया के पास से 15.480 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया। वही थाना क्षेत्र के मस्तान चौक के समीप वाहन चेकिंग के क्रम में एक टोटो गाड़ी से 76.5 लीटर विदेशी शराब को बरामद करते हुए नितेश पोद्दार साकिन खगड़ा जिला किशनगंज को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया शराब के साथ गिरफ्तार तीनो अभियुक्तों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए अग्रतर कार्यवाही करते हुए न्यायायिक हिरासत में भेजा गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।