Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Arrest Murder Suspects Pintu Kumar and Manish Patel in Khagaria

खगड़िया । हत्याकांड में हथियार व 20 कारतूस के साथ मधेपुरा जिले के बदमाश सहित दो गिरफ्तार

खगड़िया, नगर संवाददाता जिले के बेलदौर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड मामले के

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 20 Jan 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on

खगड़िया, नगर संवाददाता जिले के बेलदौर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड मामले के अभियुक्त पिंटू कुमार व मनीष पटेल को महद्दीपुर बासा से हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर दो चक्र फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने काफी मुस्तैदी के साथ दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी राकेश कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि पुलिस कार्रवाई में बेलदौर थाना क्षेत्र के महद्दीपुर बाशा के रहने वाले बलराम सिंह के पुत्र पिंटू कुमार उर्फ पिंटू सिंह एवं मधेपुरा जिले के रतवारा थाना क्षेत्र के कपासिया गांव के ढोरी मेहता के पुत्र मनीष पटेल को एक लोडेड रिवाल्वर, दो लोडेड देसी कट्टा, 20 कारतूस, दो मोबाइल व एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों बदमाशों ने स्वीकार किया कि वे लोग उदाकिशनगंज थाना क्षेत्र के रोड ठेकेदार पवन राय की सुपारी लेकर मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र में हत्या कर दी थी । गिरफ्तार बदमाशों पर हैं कई मामले दर्ज : एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में गिरफ्तार मनीष पटेल के विरुद्ध अलग-अलग थाने में पांच मामले दर्ज हैं। जिसमें आलमनगर थाना में एक, रतवारा में तीन, पुरैनी में एक आर्म्स एक्ट डकैती समेत अन्य मामले दर्ज हैं। वहीं बदमाश पिंटू कुमार के विरुद्ध बेलदौर थाना समेत अलग-अलग थानों में चार मामला दर्ज हैं। जिसमें जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के अलावा मधेपुरा जिले के बिहारीगंज, आलमनगर व पुरैनी थाना में डकैती, हत्या, आर्म्स एक्ट आदि के दर्ज है । बदमाशों की गिरफ्तारी गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार के नेतृत्व में की गई। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ', बेलदौर के एसआई पवन कुमार, रणवीर कुमार राजन, सतीश कुमार, राजेश कुमार, ट्रेनी दारोगा राहुल कुमार आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें