235 लीटर विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
भागलपुर में जीरोमाइल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर महेशखूंट के निवासी मो. अलाउद्दीन आलम को 235 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि शनिवार को शराब की खेप ले जा रही कार को रोकने...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जीरोमाइल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर 235 लीटर विदेशी शराब के साथ महेशखूंट पाकुड़ निवासी मो. अलाउद्दीन आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जीरोमाइल थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि शनिवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि घोघा से कार विदेशी शराब की खेप लेकर जीरोमाइल जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मधु गैस एजेंसी के पास कार को रुकने का इशारा करने पर ड्राइवर लेकर भागने लगा। पीछा कर पकड़ी गयी। तलाशी लेने पर अलग-अलग ब्रांड के 235 लीटर विदेशी शराब कार की डिक्की समेत अन्य जगहों से बरामद की गई। उन्होंने कहा कि कार भी जब्त कर ली गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।