ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरपटल बाबू रोड में ट्रक के धक्के से पोल क्षतिग्रस्त, पानी संकट

पटल बाबू रोड में ट्रक के धक्के से पोल क्षतिग्रस्त, पानी संकट

शहर में बिजली संकट से लोगों को मुक्ति नहीं मिल पा रही है। शुक्रवार को लगतार दूसरे दिन अलग-अलग कारणों से छह घंटे गायब रही। सुबह-सुबह आपूर्ति बाधित होने से कई इलाके में निगम का बोरिंग सहित निजी बोरिंग...

पटल बाबू रोड में ट्रक के धक्के से पोल क्षतिग्रस्त, पानी संकट
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरFri, 11 Aug 2017 10:43 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में बिजली संकट से लोगों को मुक्ति नहीं मिल पा रही है। शुक्रवार को लगतार दूसरे दिन अलग-अलग कारणों से छह घंटे गायब रही। सुबह-सुबह आपूर्ति बाधित होने से कई इलाके में निगम का बोरिंग सहित निजी बोरिंग ठप रहे। इस कारण पानी का संकट से लोगों को कार्यालय जाने एवं बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हुई। पटल बाबू रोड में सुबह छह बजे बिजली के खंभे में टक्कर के कारण घंटाघर और मिरजानहाट फीडर को बंद किया गया। सुबह 11 बजे के बाद आपूर्ति बहाल हो पायी। इस दौरान घंटाघर, मशाकचक, खरमनचक, पटलबाबू रोड, डिक्शन मोड़, मानिक सरकार, आदमपुर, राधारानी रोड व कचहरी सहित कई इलाके में आपूर्ति बाधित रही। इस दौरान अलीगंज सब स्टेशन से मिरजानहाट फीडर को भी बंद रखा गया। इससे दक्षिणी क्षेत्र के कमलनगर कॉलोनी, बाल्टी कारखाना, मिरजानहाट, कुतुबगंज, शीतलास्थान चौक के इलाके में आपूर्ति बाधित रही। वहीं जब्बरचक में आशानंदपुर इलाके में ट्रांसफार्मर बदलने के लिए हॉस्पहीटल फीडर को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे बंद रहने से इलाके में लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। ट्रांसफार्मर जलने से जब्बारचक सहित कई मुहल्ले में बिजली संकट जब्बारचक में शुक्रवार को ट्रांसफार्मर आवाज होने के बाद आपूर्ति बंद हो गई। इसके कारण से लहेरीटोला, काजवलीचक, उर्दूबाजार सहित अन्य इलाके में बिजली संकट झेलने के लिए लोग मजबूर हैं। इस बारे में कंपनी को सूचित किया गया है। लोगों ने बताया कि जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें