भागलपुर, वरीय संवाददाता
परबत्ती स्थित श्री रामेश्वरलाल सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को नववर्ष पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। परिसर में पूर्व छात्रों ने पौधरोपण किया। साथ ही 2020 की सीख और 2021 की कल्पना विषय पर गोष्ठी भी आयोजित हुई। इसमें जीवन पद्धति, तकनीकी शिक्षा, आर्थिक, सामाजिक व संयुक्त परिवेश आदि विषयों को समझने-सीखने की जानकारी मिली। कार्यक्रम की अगुवाई विद्यालय के नये प्रधानाचार्य राजेश नंदन ने किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिये। वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी होता है। मानव होने के नाते हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम पेड़ों को बचायें और अधिक से अधिक पेड़ लगायें। पूर्व छात्र प्रमुख आचार्य जयनिल कुमार झा ने कहा कि पेड़ों को मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य मुन्ना कुमार देव, सुमित रोशन, पूर्व छात्र विवेकानंद व शिक्षक नीरज कुमार उपस्थित थे।