ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरपीरपैंती: कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान

पीरपैंती: कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान

पीरपैंती विधानसभा में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। आमलोगों के साथ चुनावकर्मियों एवं पुलिस बलों की भी सुरक्षा की जाएगी। उक्त बातें एसएसपी आशीष भारती ने पीरपैंती के नक्सल...

पीरपैंती: कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 28 Sep 2020 03:46 AM
ऐप पर पढ़ें

पीरपैंती विधानसभा में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। आमलोगों के साथ चुनावकर्मियों एवं पुलिस बलों की भी सुरक्षा की जाएगी। उक्त बातें एसएसपी आशीष भारती ने पीरपैंती के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए पत्रकारों से कही।

उन्होंने झुरकुसिया मध्य विद्यालय में स्थित बूथ का जायजा लिया और सभी सुविधाओं की जानकारी ली। यह भी जाना कि मतदान शाम छह बजे समाप्त होने के बाद कोई दिक्कत या परेशानी तो नहीं होगी। उपस्थित लोगों से भी पूछताछ की। एसएसपी ने गौरीपुर, मोहबी, गोखला मिशन, जगन्नाथपुर, मधुरा सीमानपुर, कीर्तनिया आदि बूथों का भी निरीक्षण किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें