पीरपैंती: मां ने कहा- क्वारंटाइन सेंटर में बेटे की मौत की हो जांच
टपुआ बुनियादी विद्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे अप्रवासी मजदूर पांचू मंडल की रविवार को इलाज के दौरान रेफरल अस्पताल में मौत हो गयी थी। इसके बाद उसकी मां पुरनी देवी ने सोमवार को प्रखंड प्रशासन...

टपुआ बुनियादी विद्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे अप्रवासी मजदूर पांचू मंडल की रविवार को इलाज के दौरान रेफरल अस्पताल में मौत हो गयी थी। इसके बाद उसकी मां पुरनी देवी ने सोमवार को प्रखंड प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग को ले एक आवेदन कहलगांव में एसडीओ को दिया है।आवेदन में कहा है कि मेरा पुत्र 18 मई को दिल्ली से आया था और क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा था। कई दिनों से बीमार था। 24 मई को उसकी तबीयत बिगड़ी तो इसकी सूचना सेंटर पर रह रहे लोगों ने बीडीओ को दी। इसके बाद एक एम्बुलेंस आयी तथा उसे रेफरल अस्पताल ले गयी। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। इसके बाद सबों ने बगैर पोस्टमार्टम या जांच के मेरे पुत्र के शव को गंगा में बहा दिया। उसने बेटे की मौत की जांच कराए जाने की मांग की है। एसडीओ सुजय कुमार सिंह ने कहा कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। बावजूद इसके मामले की जांच की जाएगी तथा उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
