सुपौल: पिकअप की ठोकर से बाइक सवार घायला
पिकअप की ठोकर से बाइक सवार घायल राघोपुर। सिमराही बाजार के जेपी चौराहे पर रविवार
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 29 Dec 2024 05:58 PM

राघोपुर। सिमराही बाजार के जेपी चौराहे पर रविवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे पिकअप ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। इससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गया। बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के दुधा वार्ड 12 निवासी अरुण राम बाइक से किसी काम को लेकर सिमराही बाजार आया था। इसी क्रम में जेपी चौराहे के पास पिकअप चालक ने उसे ठोकर मार दी। घटना के बाद लोगों ने घायल को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर फिलहाल आवेदन नहीं मिला है। जांच पड़ताल कर आवेदन अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।