मधेपुरा: पीएचडी एडमिशन टेस्ट की तैयारी हुई तेज
मधेपुरा, नगर संवाददाता भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन टेस्ट परीक्षा के लिए

मधेपुरा, नगर संवाददाता भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन टेस्ट परीक्षा के लिए तैयारी तेज कर दी गई है। पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) परीक्षा के लिए दो सत्रों की परीक्षा एक साथ आयोजित करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए परीक्षा विभाग ने दोनों सत्रों के लिए विषयवार सीट रिक्ति की घोषणा कर दी है। साथ ही परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि सत्र को नियमित करने के लिए सत्र 2024 और सत्र 2025 की एक साथ परीक्षा आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि दोनों सत्रों के लिए रिक्ति की घोषणा कर दी गई है। पैट परीक्षा के लिए अहर्ता प्राप्त इच्छुक अभ्यर्थी पांच सितंबर तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सत्र 2024 के लिए सभी विषय मिलकर कुल 81 सीट निर्धारित की गई है। जबकि सत्र 2025 के लिए 79 सीटों का निर्धारण किया गया है। दोनों सत्र मिलकर कुल 160 सीट निर्धारित किया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कुल 16 विषयों में पैट की परीक्षा होगी। परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




