पीजी की दूसरी मेधा सूची आज होगी जारी
भागलपुर। वरीय संवाददाता टीएमबीयू में पीजी के नामांकन को लेकर दूसरी मेधा सूची 12...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 12 Jul 2022 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें
भागलपुर। वरीय संवाददाता
टीएमबीयू में पीजी के नामांकन को लेकर दूसरी मेधा सूची 12 जुलाई को जारी हो जायेगी। इसके आधार पर ऑनलाइन प्रोविजनल नामांकन तथा संबंधित विभाग में प्रमाणपत्रों की जांच 13 से 17 जुलाई तक किया जायेगा। वहीं विभागाध्यक्ष वैद्य छात्रों की सूची डीएसडब्ल्यू को 19 जुलाई तक सौंपेंगे। स्नातक में नामांकन के लिए दूसरी सूची 15 जुलाई को जारी की जायेगी। उसके बाद नामांकन शुरू हो जायेगा। डीएसडब्ल्यू डॉ. रामप्रवेश सिंह ने कहा कि सूची देखकर छात्र अपना नामांकन करा लें अन्यथा बाद में परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि छात्रों ने जो जानकारी भरी थी, उसी के अनुसार मेधा सूची जारी की गई है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
