ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरहोली के रंग में रंगने को तैयार लोग, कई जगहों पर होगा मिलन समारोह

होली के रंग में रंगने को तैयार लोग, कई जगहों पर होगा मिलन समारोह

अग्रवाल सम्मेलन के द्वारा होगा अत्याक्षरी गीत-संगीत व कविता पाठ

होली के रंग में रंगने को तैयार लोग, कई जगहों पर होगा मिलन समारोह
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 26 Feb 2020 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अग्रवाल सम्मेलन के द्वारा होगा अत्याक्षरी गीत-संगीत व कविता पाठ

भागलपुर। वरीय संवाददाता

होली के रंग में रंगने के लिए सभी लोग तैयार है। विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा होली मिलन समारोह सह परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा। होली दस मार्च को है। कई संगठन इससे पहले तो कई ने 10 मार्च के बाद होली मनाने की तिथि रखी है। रॉयल स्टार क्लब के द्वारा 10 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन गोकुल धाम में मनाया जायेगा। सलाहकार नितिन भुवानिका ने बताया कि इसमें डीजे जेनिफर व एंकर ईशमय श्री आ रही है। लोगों डीजे की धुन पर एक-दूसरे के साथ रंग, अबीर-गुलाल खेलेंगे। अध्यक्ष उत्तम झुनझुनवाला व सचिव नितिन दालनियां के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। उधर अग्रवाल सम्मेलन के द्वारा आठ मार्च को स्थानीय एक होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष कुंजबिहारी झुनझुनवाला ने बताया कि इसमें महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा अत्याक्षरी, गीत-संगीत एवं कविता पाठ का आयोजन किया जाएगा। मौके पर रंग गुलाल एवं पिचकारी निशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। नागरिक विकास समिति के सलाहकार रमण कर्ण ने बताया कि मोहदीनगर में पांच मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन होगा। वहीं चौरसिया समाज का होली मिलन समारोह कुतुबगंज में 15 मार्च को होगा।

शब्द 215 समय 4.44

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें