बलरामपुर में आदिवासी समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन
बलरामपुर | एक संवाददाता सरना धर्मकोड की मांग को लेकर आदिवासी समुदाय के लोगों...
बलरामपुर | एक संवाददाता
सरना धर्मकोड की मांग को लेकर आदिवासी समुदाय के लोगों ने रविवार को थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे 98 को भिलाई चौक के पास तीन घंटे तक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके कारण सड़क पर यातायात परिचालन बाधित रहा। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई।
बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार प्रिंस ,थानाध्यक्ष रुपक रंजन सिंह समेत अन्य पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहंुचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम सम्पन्न कराया। आदिवासी नेता सेहगल परगना अध्यक्ष श्यामलाल हेम्ब्रम ने बताया कि सरना धर्मकोर्ड को राष्ट्रीय दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। लम्बे समय से समाज को मुख्य धारा में जोड़ने के साथ साथ अपने अधिकार के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार सरना धर्म कोड को मान्यता नहीं देती है उनका समुदाय धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। पूर्व जिप सदस्य शिबू मरांडी ने कहा कि सरकार बौद्ध और जैन धर्म को मान्यता दे रही है। जिनकी जनसंख्या सरना धर्म माननेवालों से काफी कम है। आदिवासी समाज को भी अपना अधिकार मिलना चाहिए। आदिवासी नेताओं ने बीडीओ को मांगपत्र भी सौंपा। इस मौके पर वामसेफ नेता श्याम ऋषि, रमेश मुर्मू, विराम कुमार हेम्ब्रम, बबलू हांसदा समेत दर्जनों आदिवासी समाज के लोग जाम स्थल पर सरकार के विरोध में नारेबाजी की।
