ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरशहर में आयकर विभाग की दबिश की चर्चा में मशगूल रहे लोग

शहर में आयकर विभाग की दबिश की चर्चा में मशगूल रहे लोग

सुबह से ही सोशल मीडिया से लोग जानकारी लेते रहे देर रात तक कई लोग

शहर में आयकर विभाग की दबिश की चर्चा में मशगूल रहे लोग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 25 Aug 2022 02:11 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर,वरीय संवाददाता

जिले में बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने करीब एक दर्जन लोगों के घरों और प्रतिष्ठानों में दबिश दी। इसकी सुचना शहर में आग की तरह फैल गयी। सोशल मीडिया के जरिये काफी लोगों को आयकर विभाग के कार्रवाई की जानकारी मिली। इसको लेकर दिनभर शहर में व्यापारी, नेता,सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों के बीच चर्चाएं होती रही। कार्रवाई की व्याख्या लोग अपने-अपने तरीके से कर रहे थे।

सभी कार्रवाई के कारणों की जानकारी लेने को उत्सुक दिखे। कोई गुंडा बैंक तो कोई आय से अधिक संपत्ति तो कोई जमीन कारोबार से कार्रवाई को जोड़ रहे थे। पूर्व डिप्टी मेयर सह लोजपा के जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा और कारोबारी विजय यादव के आवास और प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की दबिश की चर्चा सबसे अधिक होती रही। नगर निकाय चुनाव की तैयारी चल रही है। इसमें से कई चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। राजेश वर्मा और विजय यादव चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे हैं। राजेश वर्मा पिछले विधानसभा चुनाव में लोजपा के टिकट पर भागलपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। बाजार के कारोबारियों के बीच सबसे अधिक चर्चाएं होती रही। गुंडा बैंक को लेकर पिछले 15 दिनों से जांच और कार्रवाई की चर्चाएं चल रही थी। सुबह में सोशल मीडिया में खबर आने के बाद लोग एक-दूसरे से कार्रवाई की जानकारी लेते रहे। स्थानीय नेता पटना और दिल्ली भी अपने नेताओं को कार्रवाई की जानकारी दे रहे थे। देर शाम तक कार्रवाई की जानकारी लोग मीडियाकर्मियों से भी लेने का प्रयास कर रहे थे। कई लोग कार्रवाई देखने के लिए संबंधित लोगों के आवास और प्रतिष्ठानों तक पहुंच गये थे। लेकिन सुरक्षा की सख्त व्यवस्था के चलते दूर से ही कार्रवाई की जानकारी ले रहे थे। इस दौरान आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चलता रहा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े