Peaceful Protest by Bihar Executive Assistant Service Association in Araria for Basic Demands अररिया: कार्यपालक सहायकों के को मिले राज्य कर्मी का दर्जा, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPeaceful Protest by Bihar Executive Assistant Service Association in Araria for Basic Demands

अररिया: कार्यपालक सहायकों के को मिले राज्य कर्मी का दर्जा

अररिया में बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर कार्यपालक सहायकों ने अपने अधिकारों और मांगों के लिए शांतिपूर्ण धरना दिया। अध्यक्ष मनीष कुमार ठाकुर ने कहा कि कार्यपालक सहायकों का योगदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 7 Sep 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
अररिया: कार्यपालक सहायकों के को मिले राज्य कर्मी का दर्जा

अररिया, वरीय संवाददाता बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (बेएसा) के आह्वान पर जिला इकाई अररिया की ओर से अपने आधारभूत मांगों की पूर्ति के लिए चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में रविवार को जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर शांतिपूर्ण धरना दिया गया। इस धरना की अगुवाई कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ठाकुर ने किया । उन्होंने कहा कि कार्यपालक सहायकों से ही है डिजिटल बिहार की कल्पना साकार हुई है। इसलिए न्याय के साथ विकास में कार्यपालक सहायक के योगदान का उन्हें भी फलाफल प्राप्त होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यपालक सहायक 10-15 वर्षों से वनवास में है और से सरकार से उन्हें वेतनमान की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में जिले के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों द्वारा जिला मुख्यालय में रविवार एक दिवसीय धरना दिया गया है, ताकि उनकी जायज मांगे सरकार तक पहुंच सके। उन्होंने बताया कि उनके आधारभूत मांगो में कार्यपालक सहायकों के सेवा संवर्ग का गठन कर स्थायीकरण करते हुए राज्य कर्मी का दर्जा प्रदान करते हुए मानदेय/वेतन की संरचना सातवें वेतन के अनुशंसा के अनुरूप किया जाय। कार्यपालक सहायकों के पद की योग्यता/अहर्ता मैट्रिक से उन्नयन कर इंटरमीडिएट किया जाय। ईपीएफ का आच्छादन नियुक्ति की तिथि से करने का आदेश जारी किया जाय। हटाये गये कार्यपालक सहायकों का समायोजन किया जाय। सभी कार्यरत कार्यपालक सहायकों को चिकित्सीय लाभ से आच्छादित करने का पत्र जारी किया जाय। सेवा के दौरान मृत्यु होने पर उनके निकटतम आश्रित को नौकरी दी जाय, ताकि परिवार का जीवन-यापन हो सके आदि शामिल हैं। धरना पर बैठने वालों में अध्यक्ष मनीष ठाकुर के अलावा सचिव मनीष कश्यप, सचिव, नरेंद्र नीरज, विक्रम कुमार , रिंकू वर्मा, अमरेंद्र कुसुम, राणा जी, शंकर कुमार , दीपा मजूमदार, अमृता कुमारी,जुबैर अहमद, फिरोज आलम, संजय कुमार, दीपक कुमार, अंगद कुमार, अभिषेक कुमार, आलोक झा, सोनू कुमार, अनुज कुमार, असलम परवेज, मुकेश कुमार, निधि कुमारी, सुधीर कुमार, सुमित रंजन, शुभम कुमार, लक्ष्मी कुमारी, प्रिया कुमारी, प्रीति कुमारी, राजीव कुमार, राजा रजक, अमित सिंह, सिकंदर कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यपालक सहायक शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।