आज सभी थानों में होगी शांति समिति की बैठक
भागलपुर। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी और सभी थानाध्यक्षों को...

भागलपुर। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी और सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिया है कि सरस्वती पूजा के अवसर पर थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कराएं। बैठक कराने के बाद 22 जनवरी को शाम तक कार्यवाही की रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके अलावा स्थापित होने वाली मूर्तियों की सूची बनाने और विसर्जन का रूट चार्ट बनाने के लिए सभी अनुमंडलाधिकारी को निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि संवेदनशील स्थलों को चिह्नित करते हुए आयोजकों के साथ बैठक भी की जाय। प्रत्येक प्रतिमा के विसर्जन का मिनट टू मिनट के साथ रूट चार्ट बनाने को कहा गया है। साथ ही जो गैर लाइसेंसी आयोजक हैं उनपर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है।
