ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरभुगतान चेक से या एकाउंट में करें : सर्राफ

भुगतान चेक से या एकाउंट में करें : सर्राफ

जिन संस्थानों में 10 या उससे अधिक कर्मचारी या मजदूर काम करते हैं उन्हें ग्रेच्युटी देनी होगी और श्रम विभाग में निबंधन कराना होगा। इस्टर्न बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इन्डस्ट्रीज के अध्यक्ष शैलेन्द्र...

भुगतान चेक से या एकाउंट में करें : सर्राफ
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 28 Sep 2017 02:17 AM
ऐप पर पढ़ें

जिन संस्थानों में 10 या उससे अधिक कर्मचारी या मजदूर काम करते हैं उन्हें ग्रेच्युटी देनी होगी और श्रम विभाग में निबंधन कराना होगा। इस्टर्न बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इन्डस्ट्रीज के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सर्राफ ने व्यापारियों और उद्यमियों से इस नियम को अपनाने की अपील की। वह चैम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक में बोल रहे थे। बैठक में पिछले बैठक की कार्रवाई को संपुष्ट करते हुए जीएसटी पर चर्चा हुई। चेयरमैन से यह मांग की गई कि सालाना 10 करोड़ के टर्नओवर वाले व्यवसायी जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के लिए वैट की तरह त्रैमासिक रिटर्न करें। शैलेन्द्र कुमार सर्राफ ने उपश्रमायुक्त कविता कुमारी के साथ हुई उनकी बैठक के बारे में जानकारी दी। कार्यकारिणी समिति में भागलपुर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में जमीन के सर्किल रेट को अव्यवहारिक बताते हुए चिंता व्यक्त की गई। निर्णय लिया गया कि इस विषय पर सरकार को पत्र लिखकर इसपर विचार करने को कहा जाए। महासचिव अशोक भिवानीवाला ने उपस्थित सदस्यों को नवरात्रा एवं विजयादशमी की शुभकामना देते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक में उपाध्यक्ष रमण साह, जगदीश चन्द्र मिश्र पप्पू, सचिव अमरनाथ गोयनका, संजीव शर्मा उर्फ लालू शर्मा, कोषाध्यक्ष नवनीत ढांढनियां, विनोद ढांढनियां, गिरधर गोपाल श्याम सुन्द्रर पचेरीवाला, श्रीगोपाल जैन आदि भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें