फर्जी आवेदन देने का आरोप
बिहपुर, संवाद सूत्र। प्रखंड के झंडापुर निवासी पवन चौधरी ने झंडापुर थाना में केस दर्ज

प्रखंड के झंडापुर निवासी पवन चौधरी ने झंडापुर थाना में केस दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया है कि मेरे खिलाफ साजिश करके जिसमें हरियो गांव के राजकिशोर राजपाल और शंभू यादव के अलावे कुछ लोग हरियो एवं नवटोलिया-झंडापुर के भी शामिल हैं। जिसने साजिश के तहत एक आवेदन बनाकर जिला खनन पदाधिकारी भागलपुर एवं अन्य उच्च अधिकारियों को मेरे/पवन चौधरी के नाम से प्रेषित किया। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार को कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया गया। वहीं राजकिशोर राजपाल और शंभू यादव ने बताया कि हमने कोई आवेदन नहीं दिया है। गलत आरोप के तहत हमे फंसाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।