सहरसा : हत्या मामले का एक नामजद गिरफ्तार
पतरघट पुलिस ने शनिवार को किशनपुर पंचायत के सुरमाहा से हत्या के एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती ने बताया कि सुरेश यादव की हत्या के मामले में अभियुक्त दीपन कहार को...
पतरघट। एक संवाददाता पतरघट पुलिस ने शनिवार को किशनपुर पंचायत के सुरमाहा से हत्या के मामले में एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती ने बताया कि किशनपुर पंचायत के सुरमाहा वार्ड 03 निवासी सुरेश यादव का 18 मार्च 2024 को हत्या हो जाने के मामले में पतरघट थाना कांड संख्या 19/24 धारा 302, 34 भा.द.वि. दर्ज किया गया था। कांड का अनुसंधान एवं छापेमारी के दौरान उनके द्वारा कांड का प्राथमिकी अभियुक्त दीपन कहार पिता स्व.बुचो कहार साकिम सुरमाहा वार्ड 01 पंचायत किशनपुर थाना पतरघट को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है। तथा न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।