
2173 मरीजों का हुआ इलाज, जांच-इलाज को लगी रही लंबी कतार
संक्षेप: भागलपुर के मायागंज अस्पताल में शनिवार को इलाज कराने के लिए मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। सिस्टम फेल होने के कारण मरीजों को जांच और इलाज में कठिनाई का सामना करना पड़ा। लंबी कतारों और सर्वर डाउन होने से...
भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के ओपीडी में शनिवार को इलाज कराने के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ी। भीड़ ज्यादा हुई तो सिस्टम फेल हो गया। जांच से लेकर इलाज तक कराने में मरीजों के पसीने निकल गये। एक तो मरीजों की लंबी कतार, उस पर सर्वर डाउन ने मिलकर पर्ची कटाने का इंतजार लंबा कर दिया। वहीं अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे जांच सेंटर पर मरीजों की लंबी लाइन दोपहर बाद तीन बजे तक दिखी। इसके अलावा दवा वितरण केंद्र, नेत्र ओपीडी, इंजेक्शन रूम व स्त्री एवं प्रसव रोग की ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन लगी थी। दवा वितरण केंद्र पर तो तीन लाइन लगी थी, लेकिन मरीज तो शाम चार बजे तक दवा लिये।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




