Passenger Committee Appeals for Timely Operation of Kanchankanya Express Train 13149 13150 किशनगंज: ट्रेन की लूज टाइमिंग में सुधार की मांग, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPassenger Committee Appeals for Timely Operation of Kanchankanya Express Train 13149 13150

किशनगंज: ट्रेन की लूज टाइमिंग में सुधार की मांग

ठाकुरगंज में रेल यात्री समिति के अध्यक्ष बछराज नखत ने कंचनकन्या एक्सप्रेस 13149/13150 की लूज टाइमिंग के सुधार के लिए रेल मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि ट्रेन यात्रा में समय की अधिकता से...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 29 Dec 2024 06:00 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: ट्रेन की लूज टाइमिंग में सुधार की मांग

ठाकुरगंज। एक संवाददाता अलीपुरद्वार से सियालदाह के बीच चलने वाली कंचनकन्या ( 13149 / 13150 ) की लूज टाइमिंग से हो रही दिक्कतों के संबंध में ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के अध्यक्ष बछराज नखत ने रेल मंत्री को एक पत्र लिखकर इसमें सुधार की मांग की है। रेल मंत्री को भेजे गए आवेदन में श्री नखत ने बताया है कि अलीपुरद्वार जक्शन से सियालदाह के बीच संचालित 13149 / 13150 कंचनकन्या एक्सप्रेस की लूज टाइमिंग से इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्री काफी परेशान हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत 13150 से यात्रा करने वाले उन यात्रियों को होती है। जो अलीपुरद्वार से सियालदाह जक्शन के बीच सफर करते है। उन्होंने बताया है कि 13150 से अलीपुरद्वार से सियालदह जाने के क्रम में यह ट्रेन 17 घंटा का वक्त लगता है, तो वापसी में 13149 के जरिये सियालदह से अलीपुरद्वार की एक सामान दूरी यही ट्रेन 16 घंटे में पूरी करती है। एक ही दूरी के परिचालन में एक घंटा का अंतर इस ट्रेन में यात्रा करने वाले नौकरीपेशा, व्यापारी , छात्र आदि लोगो को मुसीबत में डाल देता है।

कहां होते हैं यात्री परेशान

इस संबंध में उन्होंने बताया कि न्यू माल जक्शन से सिलीगुड़ी तक की 47 किमी की दूरी पूरी करने के लिए यह ट्रेन 145 मिनट लेती है। वही भालुका रोड से मालदा तक के 46 किमी कि दूरी यह ट्रेन 71 मिनट में पूरी करती है, तो कमरकुंडु से दक्षिणेश्वर के 27 किमी की दुरी पूरी करने में 84 मिनट और विधाननगर से सियालदाह के 4 किमी की दुरी पूरा करने में 24 मिनट लगाती है।

रेल मंत्री को इन सब बातों की जानकारी देते हुए उन्होंने मांग की है कि अलीपुरद्वार से सियालदाह के बीच चलने वाले ( 13149 / 13150 ) कंचनकन्या एक्सप्रेस के यात्री लूज टाइमिंग का शिकार है। इस ट्रेन के लूज टाइमिंग को हटाया जाए जिससे यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से दो घंटे पहले अपने गंत्वय पहुँच जायेगी और इससे रेल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।