
रेल यात्री संघ ने चलाया जागरूकता अभियान
संक्षेप: भागलपुर। श्रीनगर स्टेशन पर केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ ने आरपीएफ और जीआरपी के सहयोग से यात्री जागरूकता अभियान चलाया। यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के उपाय बताए गए। इस दौरान मानसिक तनाव प्रबंधन पर...
भागलपुर। श्रीनगर स्टेशन पर रविवार को केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ ने आरपीएफ व जीआरपी के संयुक्त तत्वावधान में यात्री जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान यात्रियों को चलती ट्रेन में नहीं चढ़ने, ट्रेन के पायदान पर खड़े होकर यात्रा न करने, किसी अनजान व्यक्ति का दिया हुआ कोई सामान न खाने, बिना टिकट यात्रा न करने, किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करने आदि की जानकारी दी गई। अभियान में संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान, संस्था के संरक्षक डॉ. राजेश कुमार तिवारी, श्रीनगर आरपीएफ के प्रभारी विनोद कुमार एवं बड़गांव (श्रीनगर वेली) के आरपीएफ प्रभारी महेंद्र मलिक भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि संस्था द्वारा डिवीजन स्तर पर मानसिक तनाव को कम करने के लिए आरपीएफ एवं जीआरपी का तनाव प्रबंधन पर कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। इस निर्णय की सभी लोगों ने सराहना की।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




