स्पर संख्या नौ के डाउनस्ट्रीम में 50 मीटर में हुआ धसान
नवगछिया में इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध के स्पर संख्या नौ में बुधवार सुबह 50 मीटर में दरार और धसान हो गया। इस पर ई. अमितेश कुमार ने बालू भरी बोरियों से फ्लड फाइटिंग कार्य शुरू करवाया। गंगा नदी के...

नवगछिया, निज संवाददाता। इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध के स्पर संख्या नौ के डाउनस्ट्रीम में बुधवार के अहले सुबह लगभग पचास मीटर में दरार के साथ धसान होने से अफरातफरी मच गई। धसान होने की सूचना पर स्पर संख्या छह एन स्थित कैंप कार्यालय में मौजूद ई अमितेश कुमार ने तत्काल नाव से बालू भरी बोरियों को एनसी में डालकर क्षतिग्रस्त भाग पर फ्लड फाइटिंग कार्य शुरू करवाया। आनन-फानन में बंबू रॉल आदि डलवाया जा रहा है। धसान के साथ स्पर पर दरार होने से स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। गंगा नदी के जलस्तर में तीसरी बार फिर से वृद्धि शुरु हो गई है।
बता दें कि एक माह पूर्व लगभग छह करोड़ रुपये की लागत से स्पर संख्या नौ पर बचाव कार्य करवाया गया। कटाव निरोधी कार्य गंगा नदी के जलस्तर में मामूली वृद्धि के बाद ध्वस्त हो गया था। शेष बचे स्पर को एनसी से सुरक्षित किया गया था। लेकिन तीसरी बार गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने पर पुन: 50 मीटर कटाव होने से अफरातफरी मच गयी है। कार्यस्थल पर मौजूद अभियंता ई. अमितेश ने बताया कि बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




