ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरटपुआ में फिर भीषण कटाव होने से दहशत

टपुआ में फिर भीषण कटाव होने से दहशत

पीरपैंती प्रखंड के टपुआ दियारा में रविवार दोपहर फिर गंगा नदी का रौद्र रूप देखकर लोग सहम गये। देखते-ही-देखते 30 से 40 फ़ीट जमीन नदी में समा गयी। ग्रामीण सुबोध यादव, सुनील सौरव, पूर्व मुखिया अमित सिंह,...

टपुआ में फिर भीषण कटाव होने से दहशत
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 13 Sep 2020 09:17 PM
ऐप पर पढ़ें

पीरपैंती प्रखंड के टपुआ दियारा में रविवार दोपहर फिर गंगा नदी का रौद्र रूप देखकर लोग सहम गये। देखते-ही-देखते 30 से 40 फ़ीट जमीन नदी में समा गयी। ग्रामीण सुबोध यादव, सुनील सौरव, पूर्व मुखिया अमित सिंह, पूर्व सरपंच भगवान मंडल आदि ने बताया कि अचानक गंगा में उफान आने से कटाव तेज हो गया। तेज आवाज के साथ बड़े-बड़े धंसना गिरने से खेतों में काम कर रहे लोग नदी किनारे पहुंच गये।

धीरे-धीरे काफी संख्या में ग्रामीण नदी किनारे जुट गए। इस बार पूरब दिशा में कटाव होने लगा, जिससे राजकीय बुनियादी विद्यालय, टपुआ पर खतरा मंडराने लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि गंगा अब विद्यालय से मात्र 50 से 70 फ़ीट की दूरी पर है। विद्यालय को बचाने के लिए विभाग को कटावरोधी काम तेज गति से कराना चाहिए ताकि विद्यालय बच सके। इससे पहले रानीदियारा में एक विद्यालय कटाव की भेंट चढ़ चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि जिधर कटावरोधी कार्य कराए गए हैं, उधर काफी राहत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें