Panchayat Meeting to Organize Lalit Narayan Mishra s 51st Death Anniversary Ceremony सुपौल: राजकीय समारोह को सफल बनाने का निर्देश, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPanchayat Meeting to Organize Lalit Narayan Mishra s 51st Death Anniversary Ceremony

सुपौल: राजकीय समारोह को सफल बनाने का निर्देश

बलुआ बाजार में पंचायत भवन में एक बैठक हुई, जिसमें मुखिया, सचिव और अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया। बीडीओ डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने 3 जनवरी को पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र की 51वीं पुण्य तिथि समारोह...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 27 Dec 2024 05:15 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल: राजकीय समारोह को सफल बनाने का निर्देश

बलुआ बाजार, एक संवाददाता। पंचायत भवन में शुक्रवार को मुखिया, पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, लेखापाल सहित अन्य कर्मचारियों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने की। उन्होंने कहा कि 3 जनवरी को आयोजित पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र की 51 वीं पुण्य तिथि राजकीय समारोह के साथ मनाई जाएगी। उन्होंने सभी कर्मचारियों को समारोह को सफल बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वच्छता पर्यवेक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह को साफ-सफाई के लिए निर्देश दिया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पंचायत के मुखिया रामजी मंडल को समाधि स्थल के पास टेंट, पंडाल, कुर्सी, दरी और बाहर से आने वाले आगंतुकों की व्यवस्था करने को कहा। इसके बाद बीडीओ ने आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने डाटा ऑपरेटर को पंचायत भवन में प्रतिदिन बैठने का निर्देश दिया। उन्होंने डाटा ऑपरेटर आरती कुमारी को छुटे हुए लाभुकों का वृद्धा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन, राष्ट्रीय परिवारिक लाभ और ट्राइ साइकिल लेने योग्य लाभुकों का आवेदन लेने को कहा। मौके पर सरपंच रामदास राय, पंचायत सचिव मो. सलाउद्दीन, आवास पर्यवेक्षक शशांक शेखर, आवास सहायक विजय कुमार, पंसस रौशन बड़बड़िया, मुन्ना साह, मनोज पटेल, सुरेश पासवान, रमेश राय, नरेश पासवन, राजकुमार सिंह, लेखानंद पासवान आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।