ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरपंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य में लायें तेजी

पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य में लायें तेजी

जिले में पंचायत सरकार भवनों के निर्माण की गति काफी धीमी है। दूसरे चरण में एक भी पंचायत सरकार भवन तैयार नहीं हुआ...

पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य में लायें तेजी
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 01 Jul 2020 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में पंचायत सरकार भवनों के निर्माण की गति काफी धीमी है। दूसरे चरण में एक भी पंचायत सरकार भवन तैयार नहीं हुआ है।

सभी प्रखंड पंचायत पदाधिकारियों को पंचायत सरकार भवन का निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में उपस्थित नहीं होने पर पांच प्रखंड पंचायतराज पदाधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए शोकॉज करने का निर्देश दिया गया।

बुधवार को प्रभारी जिला पंचायतराज पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक प्रमोद पांडेय की अध्यक्षता में प्रखंड पंचायतराज पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में इस्माईलपुर, गोपालपुर, सन्हौला, जगदीशपुर और शाहकुण्ड प्रखंड के प्रखंड पंचायतराज पदाधिकारी अनुपस्थित थे।

प्रभारी पंचायतराज पदाधिकारी ने बताया कि जिले में सात पंचायत सरकार भवनों के निर्माण के लिए जगह का चयन पूर्व में कर लिया गया है। राशि भी उपलब्ध करा दी गयी है लेकिन अभी तक मात्र एक में काम शुरू हुआ है। सभी भवनों में निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में पंचायत में चल रही नल-जल और गली-नाली योजना की भी समीक्षा की गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें