बरारी रोड पर सड़क पर बह रहा नाले का पानी
भागलपुर में तिलकामांझी से बरारी रोड की ओर सरकारी डॉक्टर कॉलोनी तक नाले का पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है। स्लैब की ढलाई के कारण नाली की सफाई नहीं हो पा रही है। वार्ड 30 के पार्षद अभिषेक आनंद ने बताया कि...

भागलपुर। तिलकामांझी से बरारी रोड की ओर सरकारी डॉक्टर कॉलोनी तक सड़क पर नाले का पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है। दरअसल नाले पर काफी लंबाई में स्लैब की ढलाई कर दी गई है। इसकी वजह से नाली की सही ढंग से सफाई नहीं हो पाती है। जिसकी वजह से नाले का पानी अक्सर ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहता रहता है। वार्ड 30 के पार्षद अभिषेक आनंद ने कहा कि इस नाले का निर्माण स्मार्ट सिटी की ओर से कराया गया है। स्लैब की लंबाई काफी ज्यादा रखी गई है। कई स्थानों पर स्लैब की लंबाई 50 फीट से भी ज्यादा है। इसकी वजह से इस स्लैब को उठा पाना मुश्किल हो जाता है, जिससे इसकी सफाई नहीं हो पाती है। शनिवार को नगर निगम की टीम ने जेसीबी से स्लैब हटाकर नाले की सफाई कराई है। कुछ स्थानों पर तो स्लैब को तोड़ने के बाद अंदर लोहे की सरिया को काटनी पड़ी है। ऐसे में नाले की सफाई की समस्या बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।