Overflowing Drain Water on Government Doctor Colony Road in Bhagalpur बरारी रोड पर सड़क पर बह रहा नाले का पानी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsOverflowing Drain Water on Government Doctor Colony Road in Bhagalpur

बरारी रोड पर सड़क पर बह रहा नाले का पानी

भागलपुर में तिलकामांझी से बरारी रोड की ओर सरकारी डॉक्टर कॉलोनी तक नाले का पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है। स्लैब की ढलाई के कारण नाली की सफाई नहीं हो पा रही है। वार्ड 30 के पार्षद अभिषेक आनंद ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 29 Dec 2024 12:58 AM
share Share
Follow Us on
बरारी रोड पर सड़क पर बह रहा नाले का पानी

भागलपुर। तिलकामांझी से बरारी रोड की ओर सरकारी डॉक्टर कॉलोनी तक सड़क पर नाले का पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है। दरअसल नाले पर काफी लंबाई में स्लैब की ढलाई कर दी गई है। इसकी वजह से नाली की सही ढंग से सफाई नहीं हो पाती है। जिसकी वजह से नाले का पानी अक्सर ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहता रहता है। वार्ड 30 के पार्षद अभिषेक आनंद ने कहा कि इस नाले का निर्माण स्मार्ट सिटी की ओर से कराया गया है। स्लैब की लंबाई काफी ज्यादा रखी गई है। कई स्थानों पर स्लैब की लंबाई 50 फीट से भी ज्यादा है। इसकी वजह से इस स्लैब को उठा पाना मुश्किल हो जाता है, जिससे इसकी सफाई नहीं हो पाती है। शनिवार को नगर निगम की टीम ने जेसीबी से स्लैब हटाकर नाले की सफाई कराई है। कुछ स्थानों पर तो स्लैब को तोड़ने के बाद अंदर लोहे की सरिया को काटनी पड़ी है। ऐसे में नाले की सफाई की समस्या बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।