ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरनिष्ठा प्रशिक्षण कराये जाने का विरोध

निष्ठा प्रशिक्षण कराये जाने का विरोध

एक ओर विधानसभा चुनाव के लिये तैयारी और इसका प्रशिक्षण वहीं दूसरी ओर शिक्षकों का विभागीय निष्ठा प्रशिक्षण कराया जाना...

निष्ठा प्रशिक्षण कराये जाने का विरोध
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 13 Oct 2020 08:43 PM
ऐप पर पढ़ें

एक ओर विधानसभा चुनाव के लिये तैयारी और इसका प्रशिक्षण वहीं दूसरी ओर शिक्षकों का विभागीय निष्ठा प्रशिक्षण कराया जाना है। इसके लिए नगर निगम के बीआरसी कार्यालय में शिक्षकों को बुलाकर निबंधन कराया जा रहा है। शिक्षकों ने कहा है कि इसके लिए वे लोग जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखेंगे। प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शेखर गुप्ता ने कहा कि अभी चुनाव के प्रशिक्षण में लोग व्यस्त हैं। इसलिए अभी कोई दूसरा प्रशिक्षण नहीं होना चाहिये। जबकि अभी स्कूल बंद हैं। वे अन्य शिक्षकों के साथ मिलकर बुधवार को डीईओ को इसके लिए पत्र लिखेंगे। जानकारी हो कि निष्ठा प्रशिक्षण में शिक्षकों को तकनीकों का उपयोग कर छात्रों को पढ़ाने के तरीके बताये जाते हैं। बच्चों को और अच्छी शिक्षा देने की विधि बताई जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें