सुपौल : पशु बांझपन चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
दिघीया पंचायत में रविवार को एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन उपमुखिया बीरबहादुर यादव ने किया। 70 पशुपालकों के 155 मवेशियों का इलाज किया गया। इसमें 20 पशुओं का गर्भ...

निर्मली, एक संवाददाता। दिघीया स्थित पंचायत भवन परिसर में रविवार को एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन हुआ। जिसका उदघाटन दिघीया पंचायत के उपमुखिया बीरबहादुर यादव ने फीता काटकर किया। शिविर मे कुल 70 पशुपालको के 155 मवेशियों का इलाज किया गया। पशुपालको के बीच शिविर को लेकर काफी उत्साह दिखा। शिविर मे करीब 20 पशुओ का गर्भ जाँच किया गया। जिसमें 20 पशुओ को एंट्रेस तथा 30 पशुओ को रिपीट ब्रीडिंग का जाँच किया गया। पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अर्जुन कुमार ने बताया कि दिघिया पंचायत में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। बताया कि मवेशियों को बार-बार गर्भधारण के बाद पलटने की समस्या आ रही है, ऐसे दर्जनों मवेशियों का नि:शुल्क इलाज किया गया। इसका लाभ उक्त गांव के पशुपालकों ने उठाया। मौके पर कुनौली पशु चिकित्सा पदाधिकारी खगेश कुमार, पशुधन सहायक अरुण कुमार सहित बड़ी संख्या में पशुपालक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।