ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरजितिया पर्व को लेकर गंगा नहाने और बाजार में खरीदारी को उमड़ी भीड़

जितिया पर्व को लेकर गंगा नहाने और बाजार में खरीदारी को उमड़ी भीड़

कहलगांव। संवाद सूत्र जितिया पर्व को लेकर उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करने के लिये...

जितिया पर्व को लेकर गंगा नहाने और बाजार में खरीदारी को उमड़ी भीड़
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 28 Sep 2021 06:20 AM
ऐप पर पढ़ें

कहलगांव। संवाद सूत्र

जितिया पर्व को लेकर उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करने के लिये शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाओं के हुजूम का वाहनों से शहर में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया जो दोपहर तक चला। ऐेसे में शहर में वाहन जाम की भी नौबत खड़ी होती रही। हालांकि इस बार पंचांग के हिसाब से दो दिन जितिया पर्व मनाया जाएगा। कुछ महिलाओं ने आज ही स्नान कर लिया तो अधिकांश मंगलवार को गंगा स्नान करेंगी।

वहीं बाजारों में खरीदारी के लिये भी भीड़ उमड़ पड़ी। मुख्य तौर पर खाजा और हरी सब्जियों की खरीदारी होती रही। मुख्य बाजार क्षेत्र में सड़क किनारे फुटकर दुकानों की बहुलता के कारण सड़क संकीर्ण हो जाने के कारण राहगीरों तथा वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें