प्रवासियों के लिए केवल आदेश जारी कर रहे अफसर
प्रवासियों के इंतजाम को लेकर अफसर केवल आदेश जारी कर रहे हैं। इस पर अमल नहीं हो रहा...

प्रवासियों के इंतजाम को लेकर अफसर केवल आदेश जारी कर रहे हैं। इस पर अमल नहीं हो रहा है। डीएम के बाद अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार ने भागलपुर एसएसपी सहित अन्य जिलों के एसपी को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि बाहर से आये लोग सड़क पर पैदल न चलें।
यह भी कहा गया है कि सड़कों पर पैदल चलते लोग दिख जाय तो संबंधित थाना के थानाध्यक्ष और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी व बीडीओ उनलोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जायेंगे। वैसे लोगों के लिए भोजन और पीने के लिए पानी की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी।
जिलों के एसएसपी और एसपी से कहा गया है कि वे थानाध्यक्षों को इसको लेकर निर्देश दें। इसके पहले 16 मई को डीएम ने भी एसएसपी समेत सभी बीडीओ, थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किया था।
