ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरदो स्टेशनों पर नन इंटरलॉकिंग, कई ट्रेनें अस्त-व्यस्त

दो स्टेशनों पर नन इंटरलॉकिंग, कई ट्रेनें अस्त-व्यस्त

एक ओर किऊल स्टेशन पर चल रहे 45 दिनों तक प्री-एनआई और एनआई वर्क को लेकर रेल प्रशासन ने दर्जनों ट्रेनें रद्द कर रखी हैं। वहीं विक्रमशिला स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग व नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण भी...

दो स्टेशनों पर नन इंटरलॉकिंग, कई ट्रेनें अस्त-व्यस्त
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 15 Mar 2020 09:05 PM
ऐप पर पढ़ें

एक ओर किऊल स्टेशन पर चल रहे 45 दिनों तक प्री-एनआई और एनआई वर्क को लेकर रेल प्रशासन ने दर्जनों ट्रेनें रद्द कर रखी हैं। वहीं विक्रमशिला स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग व नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण भी ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं।

13 मार्च से यह काम शुरू हो गया है। इसलिए साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी का 16 मार्च को कहलगांव तक ही परिचालन होगा। वहीं साहिबगंज-भागलपुर पैसेंजर 13 मार्च से ही रद्द चल रही है।

इधर, किऊल में चल रहे आरआरआई और एनआई कार्य के कारण रविवार से फरक्का एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है। यह ट्रेन 30 मार्च तक रद्द रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें